बलिया, जनवरी 11 -- बलिया, संवाददाता। मौसम के बदले मिजाज के बीच रविवार की सुबह घना कोहरा के बीच हुआ, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल गई, जिससे लोगों को राहत मिली। लेकिन रात में घना कोहरा होने से हाईवे पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धूप निकलने के साथ ही सड़क और बाजारों में चहल-पहल तेज हो गई और शाम होते ही गलन तेज होने से लोग घरों में दुबकने को लाचार हुए। रविवार को अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम नौ डिग्री रिकार्ड किया गया। सुबह-शाम तेज गलन के बीच हाशिए पर जीवन गुजर करने वाले लोगों के लिए सार्वजनिक चौराहों पर जले अलाव लोगों का सहारा बन रहा है। वहीं दूसरी ओर सक्षम लोग घरों में लोग हीटर और ब्लोअर चलाकर ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं। कोहरा में जरूरी काम से सड़कों पर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों, मफलर और शॉल में लिपटे नजर आए। गलन से बे...