जहानाबाद, जनवरी 10 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता। ठंड के इस मौसम में शनिवार की अहले सुबह से ही तेज धूप निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब हो कि बीते पन्द्रह दिनों से क्षेत्र में तेज पछुआ हवा के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही थी और पूरे दिन कुहासा ही कुहासा रह रहा था। जिसको लेकर लोग काफी परेशान थे। शनिवार के दिन सुबह से धूप खिली नजर आई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। धूप निकलने के बाद चाहे वह व्यवसाई हो या किसान, विद्यार्थी हो या पशुपालक सबने राहत महसूस की है। वही पशुपालक अपने जानवरों को धूप में बांधते नजर आए। कई दिनों बाद बाजारों में रौनक नजर आ रही थी। शनिवार को काफी दिनों के बाद बाजारों में भीड़ भाड़ देखी गई और लोग दुकानों पर खरीदारी करते देखे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...