सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर। जिले में मंगलवार को आसमान में बादल व धूप निकलने से मौसम फिर बदल गया है। जिससे उमसभरी गर्मी बढ़ गई है। मौसम में रोजाना हो रहे बदलाव से घर में रहना मुश्किल हो रहा है। उमस से जीव-जन्तु बेहाल है। मौसम विभाग ने 28 घंटे में उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंचने व जनपद में 25 जून तक पहुंचने की संभावना जताई है। मौसम में बदलाव होने से अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस हो गया है। इससे आर्द्रता अधिकतम 80 व न्यूनतम46 फीसदी रिकार्ड की गई। आगामी चौबीस घंटे में आसमान में बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...