भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर। बीते 24 घंटे में रात का पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। शनिवार को न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं शनिवार की सुबह से ही धूप सितम ढा रही थी तो वहीं गर्मी व उसम ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब बारिश की संभावना कम हो चली है। लेकिन आंशिक बदरी के बीच उमस व गर्मी का जोर अभी बना रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...