बुलंदशहर, जनवरी 19 -- पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं के बीच सोमवार का दिन आम जनमानस के लिए बड़ी राहत लेकर आया। बीते कई दिनों से कोहरे की चादर में लिपटे जनपद को सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन हुए। सूरज की तपिश बढ़ते ही कड़ाके की ठंड और गलन से ठिठुर रहे लोगों के चेहरे खिल उठे। हालांकि, धूप के बावजूद सुबह और शाम के समय गलन का असर बरकरार है, जिससे बचाव के लिए लोग अब भी अलाव का सहारा लेते नजर आए। कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। सुबह और रात के समय गलन इतनी अधिक है कि लोगों के हाथ-पैर सुन्न हो रहे हैं। बाजारों और चौराहों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से लड़ते नजर आ रहे। चाय और कॉफी की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। अब सोमवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। सुबह के समय ठंड और गलन ने लोगो...