किशनगंज, जनवरी 15 -- पौआखाली। बुधवार को भी अच्छा धूप निकलने से लोगों को ठंड से बड़ी राहत मिली है। पिछले तीन दिनों से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है। दिन में निकल रही धूप के कारण कनकनी और कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। वही बीते कई हफ्तों से घना कोहरा और बर्फीली हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। भारी ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर थे और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था। लेकिन पिछले चार दिनों से सुबह होते ही सूरज के दर्शन होने से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। धूप खिलने के बाद अब बाजारों में फिर से रौनक लौटने लगी है और लोग अपने जरूरी कामों के लिए बाहर निकल रहे हैं। वही बदलते मौसम के बीच ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घरों की छतों, आंगन और खुले मैदानों में बैठकर धूप का आनंद लेते देखे जा रहे हैं। खा...