बांका, जनवरी 11 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। रविवार को जिले में मौसम ने करवट बदली। सुबह से ही खिली धूप ने ठंड से जूझ रहे जिलेवासियों को बड़ी राहत दी। बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड के बीच धूप निकलने से लोगों ने सुकून की सांस ली। जबकि सुबह और दोपहर के समय लोग घरों से बाहर निकले, पार्कों और खुले स्थानों पर चहल-पहल बढ़ी तथा बाजारों में भी हल्की रौनक देखने को मिली। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए धूप राहत भरी साबित हुई। हालांकि, जैसे ही शाम ढली, ठंडी हवाओं ने एक बार फिर जिलेवासियों को परेशान करना शुरू कर दिया। सूर्यास्त के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। ठंडी हवा के कारण सड़कों पर आवाजाही कम हो गई और लोग जल्दी ही घरों में सिमटते नजर आए। जबकि रात के समय ठंड का असर सबसे ज्यादा महसूस किय...