नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- गोवा नाइट क्लब की भयंकर आग ने 25 मासूम लोगों की जिंदगी खत्म कर दी है। घटना के दौरान जब अफरा-तफरी का माहौल था और इमरजेंसी सर्विस आग बुझाने की जद्दोजहद कर रही थीं, तभी क्लब के मालिक लूथरा भाई देश छोड़कर भागने की प्लानिंग कर रहे थे। जांच में सामने आया है कि क्लब के मालिक भाई सौरभ और गौरव लूथरा ने आग बुझाने में किसी भी तरह का सहयोग करने के बजाय विदेश जाने की टिकट बुक किए थे।लोग आग में जल रहे थे और मालिक. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कन्फर्म किया है कि लूथरा भाइयों ने 7 दिसंबर को सुबह 1:17 AM बजे MakeMyTrip (MMT) ट्रैवल प्लेटफॉर्म पर लॉग इन किया था, जबकि गोवा पुलिस और फायर सर्विस की टीमें अभी भी अरपोरा के नाइट क्लब में बचाव अभियान में लगी हुई थीं। कुछ घंटों बाद, इमिग्रेशन रिकॉर्ड से पता चलता है कि दोनो...