सोनभद्र, जून 8 -- डाला। नगर क्षेत्र के नई बस्ती में शार्ट सर्किट की वजह से चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार की सुबह धूं-धूंकर जल उठा, जिससे अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही अल्ट्राटेक से आए दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर जलने से उमस भरी गर्मी में सैकड़ों घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वार्ड नंबर सात व नौ समेत अन्य वार्डों के लिए नई बस्ती में विद्युत सप्लाई के लिए लगे चार सौ केवीए के ट्रांसफार्मर में सुबह लगभग सात बजे अचानक हाइटेंशन लीड के सट जाने से शार्ट सर्किट हुई, जिसकी वजह से आग लग गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस व अल्ट्राटेक अधिकारी एडमिन हेड बन्ने सिंह राठौर को इसकी सूचना देने के बाद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। धुएं के गुबार और कई-कई फीट ऊंची आग की लपटें देख...