रांची, जुलाई 13 -- रांची। पश्चिम बंगाल के नयनपुर साइबर थाने की पुलिस ने धुर्वा सेक्टर टू से एक ठग को गिरफ्तार कर अपने साथ रविवार को ले गई। जगन्नाथपुर थाने की पुलिस के सहयोग से साइबर थाना ने शनिवार को आरोपी के घर पर छापेमारी की। इसके बाद उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सन्नी यादव है और वह धुर्वा सेक्टर टू का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी के खाते में ठगी के 30 लाख रुपए आए थे। बंगाल के नारायणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका से साइबर ठगी हुई थी। साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर शिक्षिका से 68 लाख रुपए की ठगी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...