संभल, नवम्बर 1 -- विकासखंड पवांसा के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय धुरैटा में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल एवं एकता चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण आदि द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। समाज कल्याण विभाग ने बताया कि अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को Rs.1 लाख की धनराशि दी जाएगी। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने पशुओं के बीमा, टीकाकरण और रोगों से बचाव की जानकारी दी, वहीं सीडीपीओ ने आईसीडीएस योजनाओं, पोषण, और म...