कटिहार, दिसम्बर 21 -- मनिहारी नि स हे गंगा मईया धुरियाही के लोगें की बिगारको छौन,जरा सी रहम करिहो हें गंगा मईया । उक्त बातें धुरियाही पंचायत मे गंगा नदी का रौद्र रूप देख मगराहा, बुढ़ियाटिक्कर, मदारिचक आदि के हर महिला पुरुष तथा बच्चो के जुबान से निकल रही है । आज भी धुरीयाही पंचायत मे कटाव का दस्तूर जारी है । धुरियाही पंचायत का नव निर्मित सरकार भवन, एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,दो प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र सहित कई सरकारी भवन पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। परंतु जल संसाधन विभाग के अभियंता मौन है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक मनोहर प्रसाद सिंह धुरियाही के कटाव प्रभावित क्षेत्रों का दौड़ा कर कटाव पीड़ित से पूरी जानकारी प्राप्त कर कटाव निरोधात्मक कार्य चलवाने का भरोसा दिलाया है। विधायक ने कटाव पीड़ितो को बताया कि चौथी बार जीतने के बाद ...