नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- धुरंधर मूवी में यालीना जमाली का रोल प्ले कर रहीं सारा अर्जुन की खूबसूरती के लोग कायल हो रहे हैं। पाकिस्तानी रोल में तैयार सारा का लुक भी हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा। गहरी काली आंखें और घुंघराले बालों में रेडी सारा अर्जुन ने इंस्टा पर गरारा सेट में रेडी होकर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। वहीं मेकअप वाला वीडियो भी पिछेल दिनों वायरल हो रहा था। जिसमे वो ब्यूटीफुल अनारकली कुर्ते में रेडी हैं। देखकर बताएं आपको कौन सा लुक भाया...लाल रंग के गरारा सेट में रेडी सारा अर्जुन सारा अर्जुन ने कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की है। जिसमे वो गुलाबी रंग के गरारा सेट को पहनकर रेडी हैं। और, सारा का ये गरारा हर लड़की के फैशन लुक में शामिल हो गया है। ब्राइट पिंक कलर की शार्ट कुर्ती जिस पर गोल्डन कलर के बॉर्डर को गले और बाजूओं के किनारों पर जोड़...