नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म धुरंधर को लेकर छाए हुए हैं। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय, आर माधवन, अर्जुन रामपाल हैं, हालांकि सारी लाइमलाइट अक्षय ले गए हैं। अब अक्षय की को-स्टार रहीं अमीषा पटेल ने उनकी तारीफ की है और कहा कि अक्षय ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको थप्पड़ मारा है ना कि पीआर से।क्या बोलीं अमीषा अमीषा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अगर आपको सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना है तो अक्षय कुमार के बारे में बात करो। अगर आप चाहते हैं कि आपकी फिल्म चले तो अक्षय खन्ना को ले लो।'परफॉर्मेंस से मारा लोगों को तमाचा अमीषा ने आगे लिखा, 'लगता है ब्रांड अक्षय ने उन सबकी आंखे खोल दी हैं जो काफी समय से बंद थी। तुम पर गर्व है अक्षु, सबको अपनी परफॉर्मेंस से थप्पड़ मारने के लिए ना कि पीआर से।'पहले भी की अक्षय की तार...