नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- आदित्य धर की फिल्म धुरंधर में राकेश बेदी भी हैं जो एक शातिर राजनेता का किरदार निभा रहे हैं और इसमें उनकी बेटी बनी हैं सारा अर्जुन। अब कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जब राकेश, सारा से स्टेज पर मिलते हैं तो उन्हें वह हग करते हैं। हालांकि इस वीडियो को ऐसे वायरल किया गया कि राकेश ने सारा के कंधे पर किस किया। अब राकेश ने इस मामले पर अपनी बात रखी है।क्या बोले राकेश राकेश ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'सारा मेरी उम्र के आधे से भी छोटी हैं और फिल्म में उन्होंने मेरी बेटी का किरदार निभाया है। जब भी वह सेट पर मुझे मिलतीं तो वह मुझे हग करती जैसे बेटियां अपने पापा को करती हैं। हमारे बीच अच्छा बॉन्ड है जो स्क्रीन पर भी दिखा।'लोगों की आंख में गड़बड़ है राकेश ने कहा कि यहां तक कि उस इवेंट में भी दोनों ...