उन्नाव, जनवरी 11 -- बीघापुर। बाबा गोदावलेश्वर धाम परिसर में चल रही जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को धुरंधर टीम व मार्केट इलेवन बीच रोमांचक मैच हुआ। जिसमें धुरंधर क्रिकेट टीम ने मार्केट इलेवन की शिकस्त दी। मार्केट इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 103 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धुरंधर इलेवन ने शानदार बैटिंग करते हुए नौ विकेट से मैच जीत लिया। मैच की अंपायरिंग अनिल चौधरी, वेद मिश्रा ने की। वहीं कार्तिकेय बाजपेयी, आदित्य तथा स्कोरिंग कार्तिक दीक्षित ने की। चेयरमैन सुशील कुमार बाकुश, सुधीर वाजपेई ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज सिंह की दिया। इस दौरान विवेक बाजपेई, धीरू बाजपेई, महानंद शुक्ला, सुयश पांडे, बराती बाजपेई, पुल्ली बाजपेई आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...