नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- साल 2025 का पूरा दिसंबर धुरंधर के नाम रहा। अब 2026 की शुरुआत वॉर मूवी इक्कीस से होने जा रही है। मूवी भारत के कई दर्शकों के पसंदीदा टॉपिक भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड है। हालांकि धुरंधर के जलजले के बीच डायरेक्टर्स को इक्कीस की रिलीज इसकी तयशुदा तारीख से आगे बढ़ानी पड़ी। फिल्म पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी जो कि 1 जनवरी को रिलीज होगी। हालांकि अभी भी इसकी अडवांस बुकिंग पर धुरंधर के सैलाब का असर दिख रहा है। यहां जानें बुधवार तक इक्कीस की अडवांस बुकिंग का ट्रेंड और डे 1 बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन।पहले दिन इतनी कमाई का अनुमान धुरंधर गुरुवार 1 जनवरी को रिलीज हो रही है। हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार दोपहर 2 बजे तक फिल्म के पहले दिन के करीब 30 हजार टिकट बिके। इससे करीब 1 करोड़ रुपये बॉक...