नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर कमाई के मामले में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। एक्टर्स की दमदार परफॉरमेंस की तारीफ में सेलेब्रिटीज पोस्ट शेयर कर रहे हैं। फिल्म की कास्टिंग मुकेश छाबड़ा ने की है। जबरदस्त एक्टर्स को एक फिल्म में कास्ट करने के लिए मेकर्स की तारीफ हो रही है। लीड एक्टर्स के अलावा सपोर्टिंग एक्टर्स ने अपने कम स्क्रीन टाइम वाले किरदार से छाप छोड़ दी है। धुरंधर में रहमान डकैत की टीम में नजर आए डोंगा तो आपको याद होंगे। एक्टर नवीन कौशिक ने ये किरदार निभाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं अपने लंबे एक्टिंग करियर में एक्टर ने दो बड़ी फिल्मों में काम कर छाप छोड़ दी।रणबीर की फिल्म के थे खडूस बॉस रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर में डोंगा का रहमान डकैत की गैंग से डोंगा का किरदार जबरदस्त हिट हुआ है। नवीन कौशिक में नेगेटिव किरदार...