नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- आदित्य धर की फिल्म धुरंधर इन दिनों छाई हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन लीड रोल में हैं। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर फिल्म को पसंद करने वाले लोगों को दुख होगा। फिल्म को गल्फ देशों में बैन कर दिया है।कहां और क्यों नहीं हो रही फिल्म रिलीज बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, साउदी अरेबिया और यूएई में रिलीज नहीं हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म को इसलिए रिलीज नहीं किया जा रहा है यहां क्योंकि यह एंटी पाकिस्तान फिल्म है। इसके अलावा ऐसी फिल्में वहां सक्सेसफुल नहीं हो राई है। फिर भी धुरंधर ने एक कोशिश की, लेकिन इन सभी देशो ने फिल्म की थीम को अप्रूव नहीं किया है। रिपोर्ट्स यह भी हैं...