नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। रणवीर सिंह की फिल्म की न सिर्फ आम जनता बल्कि सिलेब्स भी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म की तारीफ करने वालों में अब ऋतिक रोशन का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट लिखा है। साथ ही, इस पोस्ट में उन्होंने ये भी साफ किया कि वो फिल्म की राजनीति से सहमत नहीं हैं।ऋतिक ने की धुरंधर की तारीफ ऋतिक रोशन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मैं सिनेमा से प्यार करता हूं, मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो भंवर में उतरते हैं और कहानी को कंट्रोल लेने देते हैं, उन्हें तब तक घुमाते हैं, हिलाते हैं हैं जब तक कि वो जो कहना चाहते हैं वह उनसे निकलकर स्क्रीन पर न ले आएं। धुरंधर उसी का उदाहरण है। स्टोरीटेलिं...