नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बॉर्डर 2 की सक्सेस और पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई धुरंधर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को देखकर करण जौहर ने अब सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, बॉर्डर 2 ने 3 दिन में ही 117 करोड़ की कमाई कर ली है और धुरंधर ने तो 1000 करोड़ कमा लिए हैं ग्लोबली। करण का कहना है कि बॉलीवुड इस बैक यानी बॉलीवुड वापस आ गया है।क्या बोले बॉर्डर और धुरंधर को लेकर करण करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'दोनों फिल्मों के बैक टू बैक सक्सेस से एक चीज प्रूव हो गई है...बॉलीवुड इज बैक।' करण ने आगे लिखा, 'सभी धुरंधर बॉर्डर्स क्रॉस करेंगे जब फिल्म इमोशनली कनेक्ट कर पाएगी दर्शकों से।'धुरंधर का तूफान बता दें कि धुरंधर पिछले साल 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद भी जनवरी के आधे महीने तक धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही थी। धुरंधर की सक्सेस के बीच कार...