नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- धुरंधर फिल्म के कई किरदार पाकिस्तान के असली लोगों की जिंदगी पर बेस्ड हैं। इस बीच सबसे ज्यादा खोज यलीना जमाली की चल रही है। धुरंधर में यलीना पाकिस्तानी लीडर जमील जमाली की बेटी हैं जिसे भारत के एजेंट हमजा से मोहब्बत हो जाती है। ये पता चलने के बाद कि जमील जमाली का रोल पाकिस्तानी नेता नबील गबोल से इंस्पायर्ड है, लोग उनकी बेटी सर्च कर रहे हैं। इस बीच नादिया गबोल की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होने लगी हैं। लोग कमेंट्स में उन्हें हमजा की बंदी तक लिख रहे हैं। जानें कौन हैं नादिया और उनका नबील गबोल से क्या कनेक्शन है।नबील गबोल के कितने बच्चे? धुरंधर फिल्म भारत से पाकिस्तान तक हॉट टॉपिक बनी हुई है। इस बीच इसके कैरेक्टर्स औऱ कहानी को लेकर कई इंट्रेस्टिंग बातें सामने आ रही हैं। मूवी में सारा अर्जुन ने रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड ...