मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर और पूर्वी भारत में कोहरे और धुंध के साथ कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। इसका व्यापक असर ट्रेनों व बसों के परिचालन पर भी पड़ा है। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में ठंड से यात्री परेशान हो रहे हैं। यहां ठंड से बचाव के कोई उपाय अबतक नहीं किये गए हैं। गुरुवार को एक वंदे भारत, दो पैसेंजर सहित 22 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें काफी विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंचीं। यह सिलसिला निरंतर जारी है। नतीजतन पछुआ हवा के बीच प्लेटफार्म व प्रतिक्षालय में यात्री ठिठुर रहे हैं। ऐसी ही स्थिति बैरिया बस स्टैंड और इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड की भी है। बैरिया बस स्टैंड में दो-चार जगह यात्री खुद ही कागज जलाकर हाथ सेंकते दिखे। समस्तीपुर से आने में 25 मिनट अतिरिक्त लगे वंदे भारत को 02570 नई दिल्ली-द...