कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चित्त बारी में घटित धीरज हत्याकांड के एक अप्रत्यामिक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पिंकू अंसारी उर्फ मुनाजिर अंसारी के रूप में की गई है, जो ड्राइवर टोला के रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ माह पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क मार्ग पर बदमाशों ने छीटाबाड़ी में गोली मारकर धीरज को हत्या कर दिया था। हत्याकांड में शामिल कुछ बदमाश ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। जबकि कुछ अप्राथमिकी अभियुक्त फरार चल रहा था। प्राथमिक अभियुक्त की पहचान करने के बाद उसके खिलाफ हत्याकांड में मिली साक्ष्य के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच करने के बाद न्या...