फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। धीरज नगर और एतमादपुर इलाके में खस्ताहाल सड़कों की समस्या का जल्द समाधान होगा। इसे लेकर नगर निगम की ओर से दोनों क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण की योजना तैयार की गई है। सड़कों के निर्माण से लोगों को जलभराव से निजात मिलने की उम्मीद है। इस याेजना पर साढे 11 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। धीरज नगर और एतमादपुर दोनों कॉलोनियों में करीब 50 हजार लोग करते हैं। क्षेत्र की सड़कों की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे हल्की बारिश में ही सड़कें कीचड़ से भर जाती हैं। आये दिन वाहन चालकों दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। सड़कों पर जलभराव के कारण क्षेत्र में मच्छरों की समस्या और बढ़ जाती है, जिससे लोग बेहद परेशान है। इसे लेकर स्थानीय लोग लंबे स...