कोडरमा, जून 7 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कांको पंचायत के गरायडीह और गवनपुर के बीच दूधी नदी पर करीब चार करोड़ से बन रहा गोसाई नाला पुल का निमार्ण धीमी गति से चल रहा है। आठ महीने बाद भी अब तक इसका कार्य पूरा नहीं हुआ है। आज आठ महीने में एक पिलर की छत तक ढलाई नहीं हुई है । बरसात के दिनों में मुसाफिरों के लिए डायवर्सन भी कोई काम नहीं आएगा । चूंकि नदी में पानी का जमाव हो जायेगा और डायवर्सन में फिसलने वाली कीचड़ जमा हो जाएगी। परेशान ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से जल्दी पुल बनाने की गुहार लगाने लगे हैं । लेकिन ना तो जनप्रतिनिधि को इससे कोई मतलब है, ना ही अभिकर्ता को कोई फर्क पड़ता है और ना ही जिला प्रशासन को इसकी खबर है। यहां के समाजसेवी रामानंद भारती, शत्रुघ्न भारती, आनंदकांत भारती, नरेश भारती, मुकेश भारती, शीतलदेव गिरी व उमेश राणा का कहना ...