पलामू, जनवरी 20 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड विकास समित की हुई बैठक में किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से विमर्श किया गया। धावाडीह और सतबरवा पैक्स में धान बेचने के मामले में जांच करने का निर्देश दिया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रमुख रीमा देवी ने बताया कि किसानों से 8 किलो अधिक धान लिया जा रहा है, जांच करके अविलंब कार्रवाई करने की जरूरत है। प्रमुख ने मनरेगा वेंडरों का लाइसेंस रद्द करने मांग की तथा केसीसी का ब्लांक से मिले आवेदन को बैंक रद्द कर देता है, बैंकों द्वारा रिजेक्ट कर देता है। उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने कहा कि बैंकों के मनमाने तरीके से केसीसी का वितरण कर रहा है। ब्लॉक ने 200 फॉर्म भेजें बैंकों को भेजें गए हैं। बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने संचालन करते हुए सभी मामले को संज्ञान में...