घाटशिला, जनवरी 22 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ प्रखंड के 11 पंचायत में तीन की जगह एक लैंपस के खुलने से किसानों में भारी रोष देखा जा रहा है। किसान अपनी उपज सस्ते दर पर बाजार में बेच रहे हैं। पूरे प्रखंड में पावड़ा नरसिंहगढ़ धालभूमगढ़ लैंपस तथा मोहलीशोल धान अधिप्राप्ती केंद्र एवं बेहड़ा लैंपस के माध्यम से किसानो की धान खरीदी जाती थी। इस वर्ष केवल बेहड़ा लैम्पस में धान खरीदी जा रही है । जहां कुल किसनों की संख्या 1427 रजिस्टर्ड है ।पावड़ा नरसिंहगढ़ धालभूमगढ़ लैंपस में पिछले वर्ष 105 किसान निबंधित थे। 61 किसानों ने 6434.54 क्विंटल धान बेचा था । जिनकी कुल रकम एक करोड़ 54 लाख 42896 का भुगतान हो गया था। मगर इस वर्ष लैंपस को अनुमति नहीं प्राप्त हुई है । प्रखंड के सभी किसान एकमात्र धान अधिप्राप्ती केंद्र बेहड़ा पर आश्रित है। जिसकी क्षमता पूरी हो जाने से...