घाटशिला, अक्टूबर 8 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के 2,55,823 मतदाता तीसरी बार उपचुनाव में मतदान करेंगे। मालूम हो कि घाटशिला विधानसभा सीट झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रहे दिवगंत रामदास सोरेन के असमय चले जाने से खाली हो गई है। नियमानुसार छह महीने के भीतर उस सीट पर पुन: चुनाव करना पड़ता है। फलस्वरूप चुनाव आयोग ने 11 नवंबर को घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार, धालभूमगढ़ प्रखंड के 49,770 मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग दोबारा करना पड़ेगा। 49,770 मतदाताओं में 24,416 पुरुष व 25,354 महिला मतदाता हैं। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में 19,358 पुरुष मतदाता और 20,723 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने प्रखंड में महिला मतदाताओं ने ...