पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- अमरिया। थाना अमरिया क्षेत्र के कस्बे में स्थित एक धार्मिक स्थल पर गुरुवार सुबह मूर्ति पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर थाना अमरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों के आधार पर छानबीन की तो पता चला की मूर्ति को धार्मिक स्थल के महंत सदानंद दास ने ही बाहर फेंका है। इसके बाद पुलिस ने महंत को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। आरोपी महेंद्र थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम अभिराजपुर का निवासी है। मैं पिछले 4 दिन से ही धार्मिक स्थल पर आकर रहने लगा था। स्थानीय लोग धार्मिक स्थल से उसको भगाना चाह रहे थे। जिससे नाराज होकर उसने खुद ही मूर्ति बाहर फेंक दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...