शामली, सितम्बर 21 -- झिंझाना। गांव पटनी परतापुर स्थित धार्मिक स्थल में मांस के टुकड़े रखकर माहौल खराब करने के प्रयास के मामले में झिंझाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मौहम्मद इमरान को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव पटनी परतापुर स्थित धार्मिक स्थल में शरारती तत्वों द्वारा मांस के टुकड़े रखने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। सूचना पर बडी संख्या मे ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए थे। नवरात्र शुरू होने से पूर्व हुई इस घटना से लोगों में तनाव भी फैल गया था, सूचना पर झिंझाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभालते हुए मांस के टुकडों को वहां से हटवा दिया था। ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते मामला शांत हुआ। घटना के संबंध में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिला...