अमरोहा, जनवरी 12 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। शहर के मोहल्ला चामुंडा स्थित धार्मिक स्थल पर एक सभा की आड़ में धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए रविवार सुबह विहिप पदाधिकारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने बमुश्किल बेकाबू होते हालात को संभाला। बिना जरूरी अनुमति किए जा रहे आयोजन में जुटे लोगों को मौके से वापस लौटा दिया गया। हालांकि मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला चामुंडा स्थित धार्मिक स्थल पर रविवार सुबह बजरंग दल के प्रांत गोरक्षा प्रमुख हेमंत सारस्वत व विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष अशोक सैनी कार्यकर्ताओं के साथ आ पहुंचे। उन्होंने यहां सभा का आयोजन कर क्षेत्र के गरीब लोगों को बहला फुसलाकर मतांतरण के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि सभा में हिन्दू समाज के लोग...