बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के झाझर में दनकौर रोड स्थित धार्मिक स्थल पर शनिवार सुबह एक पक्ष के लोगों ने आपत्तिजनक नारे लिखे देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों की मदद से नारे लिखी दीवारों की पुताई कराई। मामले में एक व्यक्ति ने माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर तहरीर दी। शनिवार सुबह झाझर में लोगों की सूझबूझ से माहौल खराब होते होते बचा। धार्मिक स्थल की दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे देख लोगों में आक्रोश पनपने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में स्थिति को संभाला। तुरंत दीवारों पर लिखे आपत्तिजनक नारे हटाने के लिए दीवारों की पुताई कराई गई। कोतवाली प्रभारी कविश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...