बुलंदशहर, जून 6 -- खानपुर नगर के एक मोहल्ला स्थित धार्मिक स्थल के बाहर युवकों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक घायल युवक चेयरमैन के भतीजे पर मारपीट का आरोप लगा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। नगर में शुक्रवार को दोपहर में एक धार्मिक स्थल के बाहर कुछ युवक घात लगाए बैठे थे। जुमे की नमाज के बाद जब लोग बाहर निकल रहे थे तभी वहीं पर घात लगाए बैठे युवकों ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना का वीडियो आसपास के लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...