जमशेदपुर, जून 6 -- मां कामाख्या धाम की धार्मिक रेल यात्रा के नाम पर सीट बुकिंग कराकर न सीट दी गई और न ही भुगतान की गई राशि वापस की गई। इस मामले में जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में अंकित दुबे और टूर मैनेजर रिया झा के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर भुइयांडीह निवासी शंकर कुमार के बयान पर दर्ज की गई है, जिन्होंने बताया कि उन्होंने धार्मिक यात्रा में भाग लेने के लिए अग्रिम राशि जमा की थी। यात्रा की तिथि आने पर जब वह स्टेशन पहुंचे तो उन्हें न तो कोई टिकट मिला और न ही यात्रा की कोई व्यवस्था दिखाई दी। शंकर कुमार का आरोप है कि टूर मैनेजर रिया झा और अंकित दुबे ने उन्हें बार-बार झूठा आश्वासन दिया और बाद में पैसे लौटाने से भी इनकार कर दिया। परेशान होकर उन्होंने मामले की शिकायत सीतारामडेरा थाने में की, जहां धोखाधड़ी व अमानत मे...