सिमडेगा, सितम्बर 12 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोरोमिया पंचायत स्थित भवनाडीपा गांव में गुरुवार को धार्मिक विषय पर दो पक्षों के बीच तनाव हो गया था। प्रशासन एवं पुलिस की मदद से दोनों पक्षों के बीच उपजे तनाव को समाप्त कराया गया। बताया गया कि गुरुवार की सुबह एक पक्ष के लोग एक धार्मिक चिंह को लगाने के लिए पहुंचे थे। इसी बात को लेकर विवाद शुरु हुआ। दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि वे लोग संबंधित स्थल पर वर्षो से पूजा कार्य कर रहे है। इधर दो पक्षों में तनाव की सूचना मिलते ही सीओ कमलेश उरांव, थाना प्रभारी रमेश कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों पक्षों को साथ में बैठाकर मामले को सूना। बातचीत करते हुए दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाते हुए धार्मिक चिंह लगाने और पूजा भी करने का निर्णय हुआ। बैठक में मुखिया रेणुका सोरेंग, बलदेव सिंह स...