बदायूं, सितम्बर 23 -- बगरैन(बदायूं), संवाददाता। बदायूं के बगरैन कस्बे में निजी क्लीनिक चलाने वाली महिला के यहां रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। पोस्ट को लेकर भड़के समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ कस्बे में क्लीनिक चलाने वाली महिला के घर पहुंच गई और गालीगलौज, धमकियों के साथ विवादित नारे भी लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को वहां से हटाया और दोनों पक्षों को चौकी ले गई। वहीं, क्लीनिक चलाने वाली साजिया ने वजीरगंज पुलिस को तहरीर देकर प्रधान के पति समेत चार नामजद व 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, दूसरे पक्ष की ओर से टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बगरैन कस्...