लखीसराय, दिसम्बर 21 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर के श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला में शनिवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंदिर एवं ठाकुरबाड़ी समिति के सदस्यों के साथ पर्यटन तथा कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के साथ एसडीएम प्रभाकर कुमार, बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे। नगर अंतर्गत विभिन्न मंदिरों एवं ठाकुरबारियों से जुड़े समिति सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इसमें शामिल हुए। परिचर्चा के दौरान उपस्थित नागरिकों ने नगर की आवश्यकताओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। विशेष रूप से नगर स्थित मां जगदंबा मंदिर को नगर की सांस्कृतिक और आर्थिक धरोहर बताते हुए कहा गया कि यह मंदिर श्रद्धालुओं को ...