मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- गंगा किनारे वाले गांव धारीवाला के समुचित विकास को लेकर पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी व पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. दिनेश धीमान ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के गांव धारीवाला मे मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा डॉ. दिनेश धीमान ने सकिर्यता दिखाते हुए ग्रामीणों की परेशानियों को समझते हुए पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी संग मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र देकर बताया कि गंगा किनारे स्थित खरपौड़ गांव के मजरा धारीवाला में चौहान एवं कश्यप समाज के लोग निवास करते हैं। जिसमें आज तक केवल शौचालयों का ही निर्माण हो पाया है। अन्य कोई विकास कार्य मजरे में नहीं हु...