अलीगढ़, जनवरी 25 -- n 100 अज्ञात 12 नाम दर्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज दादाें, संवाददाता। थाना दादाें में तैनात दरोगा सचिन कुमार की ओर से 100 अज्ञात 12 लोग नाम दर्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें उन्होंने बताया। मुखबिर खास ने बताया कि बीते 18 नम्बर को देवेन्द्र यादव पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम नगरिया सिंहानी थाना दादों ने जेल से अपनी रिहाई के बाद एक हर्ष जुलुस आलमपुर चौराहे से लेकर अपने घर ग्राम नगरिया सिहानी थाना दादों जनपद अलीगढ तक निकाला था। जिसकी विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। मुखबिर द्वारा उक्त जुलुस की विडियों उपलब्ध करायी और चलाया गया। इसके बाद मुझ उ.नि. द्वारा उपलब्ध करायी गयी जुलुस की विडियो की सत्यता की जानकारी की गयी तो कुछ लोगों ने भलाई बुराई के कारण नाम पता न बताने की शर्त पर जुलूस की विडियो का सही होना बताया ग...