बक्सर, जून 16 -- चौसा, एक संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित कोचाढ़ी गांव में सोमवार को धारा प्रवाहित बिजली करंट की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि कोचाढ़ी गांव निवासी मुनीब सिंह का 12 वर्षीय पुत्र सोना कुमार सोमवार को पावर प्लांट के चहारदीवारी के बाहर स्थित भीखम बाबा स्थान के पास पहुंचा तो बारिश शुरू हो गई। वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इस क्रम में वहां से गुजर रहे 33 हजार केवी तार पेड़ के तने में सट गया। ऐसे में वह इस करंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसे अस्पताल भेजा गया। बाद में वह घर लौट आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...