मैनपुरी, अक्टूबर 2 -- थाना क्षेत्र के गांव नगला दया में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार की दोपहर में विवाहिता की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी। ससुरालीजन सीएचसी कुरावली पर शव छोड़कर भाग गए। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दुली निवासी अशोक कुमार ने औंछा थाने में तहरीर दी। बताया कि उसने अपनी 23 वर्षीय पुत्री पूजा यादव की शादी चार मार्च 2024 को औंछा क्षेत्र के ग्राम नगला दया निवासी भूपेंद्र के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति भूपेंद्र,जेठ गजेंद्र, देवर सुरेंद्र, रवेंद्र, ससुर रामप्रकाश, जेठानी नीरज देवी अतिरिक्त दहेज में एक बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने...