छपरा, जून 8 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में युवक को धारदार हथियार से मारकर जख्मी करने तथा गले से सोने का चेन छीनने की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। घटना मे पीड़ित द्वारा आधा दर्जन लोंगो को आरोपित किया है। पीड़ित मनु शर्मा ने बताया कि बगैर कोई कारण गाली गलौज करते हुए नामजदों ने लाठी डंडे, कुल्हाड़ी से आधा दर्जन लोगों ने हथियार से लैस होकर आए और जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हों गया। परिजनों द्वारा बेहोशी के हालत में रेफरल मे इलाज के लिए लाया जहां होश में आने के पश्चात बयान दर्ज कराया।मामले मे पुलिस जाँच मे जुटी है। जमीन विवाद में हुई चाकूबाजी में तीन घायल,एक रेफर दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के रामपुर पिरारी में जमीन विवाद में रविवार को दो पक्षों के बीच चाकूबाजी व मारपीट की घटना हुई जिसमें ...