सहारनपुर, सितम्बर 15 -- सहारनपुर। कोतवाली मंडी क्षेत्र के पुराना कलसिया रोड पर उधार के रुपये वापस मांगने पर एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीडि़त के घर पर पथराव भी किया। युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक के पिता की तहरीर पर कोतवाली मंडी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना शनिवार की है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के पुराना कलसिया रोड निवासी सोनू पर उधार के रुपये वापस मांगने पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। घायल के पिता हसरत ने बताया कि बेटा उधार दिए रुपये लेने के लिए पुराना कलसिया रोड स्थित राधा के घर गया था। आरोप है कि वहां राधा ने अपने भाइयों टिंकू, शाहबाज और आशु से मिलकर सोनू पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इससे वह ...