पिथौरागढ़, दिसम्बर 26 -- धारचूला। नगर के हनुमान मंदिर में अंकुरित फाउंडेशन की ओर से तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पुजारी दिनेश चंद्र जोशी ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई। अंकुरित फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य पश्चिमी संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के बीच सनातन संस्कृति के मूल्यों का संरक्षण एवं संवर्धन करना है। इस दौरान फांउडेशन के प्रबंधक सुनील कुमार,कोषाध्यक्ष ललित सिंह,अंजू थापा,ज्योति बिष्ट,अंजली परिहार,अनुवाल समुदाय के महासचिव योगेंद्र बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...