सहरसा, सितम्बर 14 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। शनिवार को व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत भारतीय स्टेट बैंक पंचगछिया शाखा के एक दर्जन से अधिक ऋणधारकों ने 3 लाख से अधिक की राशि जमा की। क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि ऋण समझौता योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। जदयू नेता एवं बैंक के पूर्व व्यवसाय सलाहकार रंजीत कुमार सिंह बबलू भी पहुंचे और कई किसानों से ऋण जमा करवाया। उन्होंने लोगों से बैंक से अच्छे संबंध बनाकर विकास की राह पर आगे बढ़ने की अपील की। शाखा प्रबंधक से किसानों और मजदूरों को अधिक से अधिक सुविधा देने का आग्रह किया। मौके पर बैंककर्मी अंकित कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...