मुंगेर, जनवरी 25 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। मुंगेर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए मोबाइल फोन मिलने से लोगों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। पुलिस अधीक्षक सैय्यद इमरान मसूद ने मुंगेर, बांका, भागलपुर, गया, रांची सहित विभिन्न स्थानों से बरामद कुल 96 गुम मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। मोबाइल पाकर लोगों ने मुंगेर पुलिस को धन्यवाद दिया और एसपी के कार्यशैली की सराहना की। बताया गया कि, ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह चौथी बार है जब मुंगेर जिले में गुम मोबाइल धारकों को उनके फोन वापस किए गए हैं। मोबाइल धारक अंजू कुमारी ने बताया कि, मोबाइल गुम होने के बाद उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनका मोबाइल खोजकर वापस किया। इस अवसर पर एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने कहा कि, मुंगेर पुलिस समय-समय पर इस...