देहरादून, जुलाई 7 -- देहरादून। प्रदेश कांग्रेस ने धामी सरकार के चार साल के कार्यकाल को विफल करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बाकायदा प्रेसवार्ता कर धामी कार्यकाल में बेरोजगारी, पलायन, महिला अपराध, चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाएं गिनाते हुए तमाम सवाल उठाए। उन्होंने कहा सीमए धामी अपने चार साल के कार्यकाल पर अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं। जबकि भाजपा के ही सांसद, विधायक और पदाधिकारी सरकार की विफलताओं को लगातार उजागर कर रहे हैं। सोमवार को कांग्र्रेस भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए माहरा ने कहा कि इन चार वर्षों में राज्य को बेरोजगारी और पलायन का खिताब मिला है। महिला अपराधों में उत्तराखंड देश में दूसरे से पहले नंबर की ओर अग्रसर है। इस दौरान चारधाम यात्रा में अव्यवस्था के चलते दर्जनों यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पि...