देहरादून, दिसम्बर 19 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आय सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर चार लाख रुपये की जाएगी। साथ ही अल्पसंख्यक मेधावी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई जाएगी। सीएम ने यह घोषणा गुरुवार को अल्पसंख्यक दिवस पर राजधानी में अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में की। हिमालयन कल्चरल सेंटर में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन मौलिक अधिकारों को याद करने का अवसर है। छोटे मन, विचार वाले लोग ही तेरा-मेरा की सोच रखते हैं। जो उदार होते हैं, उनके लिए सब परिवार के समान होते हैं। भारत ने कई देशों से आए लोगों को शरण दी है। भारत लगातार विश्व कल्याण की भावना के साथ कार्य कर रहा है। देश में उज्ज्वला, आयुष्मान...