देहरादून, अगस्त 26 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा स्थित विभिन्न कार्यालयों का मुआयना करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री को अप्रत्याशित रूप से अपने बीच देख विधानसभा सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी भी कुछ पल को हैरान रह गए। मुख्यमंत्री के विधानसभा में मंत्रियों के दफ्तर और अन्य व्यवस्थाओं के मुआयने को मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है। मंगलवार दोपहर सचिवालय से मुख्यमंत्री विधानसभा पहुंचे। वहां उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। विधानसभा सचिवालय, मंत्रीगणों के कक्षों तथा अन्य प्रशासनिक कार्यालयों में जाकर उनकी स्थिति को देखा और कुछ आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पारदर्शिता, त्वरित कार्य निष्पादन और जनता की अपेक्षा...